PM Suryoday Yojana Subsidy 2024: दिन-ब-दिन भारत में इलेक्ट्रिसिटी का यूज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर दी गई है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि अब तक पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल करने वाले को 40% सब्सिडी दी जाती थी किंतु अब हाल ही में पेश किए गए अंतरिम बजट में यह जानकारी दी गई है कि सूर्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को 60% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
आपको हम बता देना चाहते हैं कि यदि आप Pradhanmantri Suryoday Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको शुरुआती तौर पर एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह बिल्कुल निशुल्क आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे। अब यह किस प्रकार से होगा इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को आगे जरुर पढ़े।
Contents
PM Suryoday Yojana Subsidy Details in Hindi
भारत सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के मंत्री आरके सिंह ने रिपोर्टर्स के साथ हुई बातचीत में यह बताया है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत जो भी परिवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 60% सब्सिडी केंद्र सरकार (Pradhanmantri Suryoday Yojana Subsidy Rate) की ओर से मुहैया कराई जाएगी।
यदि आप नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में रहते हैं या फिर आप जहां पर रहते हैं वह पर्वतीय विस्तार है तो आपको केंद्र सरकार की ओर से 70% सब्सिडी पीएम सूर्योदय योजना के तहत दी जाएगी। बाकी का पैसा उपभोक्ता को देना होगा।
Pradhan Mantri Suryoday Yojana Subsidy Structure
जैसे कि हमने आपको पहले ही यह जानकारी दी है कि सूर्योदय योजना के तहत 100% खर्च का 60% खर्च केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन किया जाएगा और इसके अलावा बाकी का जो पैसा बचता है वह लाभार्थी को देना होगा। हालांकि पहले तो पूरा पैसा लाभार्थी को ही देना पड़ेगा, सोलर पैनल लगने के 1 महीने के भीतर सब्सिडी का पैसा केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
सेंट्रल फाइनैन्स असिस्टन्स (CFA) के मुताबिक 1 से 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर लाभार्थी को 60% सब्सिडी दी जाएगी जब की 2 से 3 किलोवाट के बीच में सोलर पैनल लगाने पर 40% सब्सिडी का ऐलान किया गया है। आम तौर पर 1 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर 50 हजार रुपए का खर्च होता है। यानि की 2 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर 1 लाख का खर्च और उसमे से 60 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। जब की 3 किलोवाट का सिस्टम लगाने पर आपको कुल 78,000 रुपए सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार की ओर से मिलेंगे।
Details | Subsidy (Rs) |
---|---|
1 किलोवाट | 30,000 |
2 किलोवाट | 60,000 |
3 किलोवाट | 78,000 |
4 किलोवाट | 78,000 |
5 किलोवाट | 78,000 |
कैसे होगा सूर्योदय योजना के तहत लाभार्थियों का चयन?
मंत्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार गरीब एवं मध्यम आय वाले सभी परिवारों के घर पहुंचेगी और यदि उनके घर का मासिक बिजली बिल 300 यूनिट या फिर उस कम आ रहा होगा तो उन्हें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत शामिल किया जाएगा। यानी कि लाभार्थियों का चयन फील्ड विजिट करके किया जाएगा। इस योजना की विशेष बात यह है कि आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए आपको एक भी पैसा अपनी जेब से देने की जरूरत नहीं होगी।
क्या Suryoday Yojana पहले चल रही PM Rooftop Solar Scheme से अलग है?
जी हां बिल्कुल। क्योंकि पहले जो Rooftop Solar Scheme केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही थी उसमें लाभार्थियों को 40% सब्सिडी मुहैया कराई जाती थी। किंतु पीएम सूर्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को 60 से 70% सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। इसीलिए पहले से चल रही रूफटॉप सोलर स्कीम से सूर्योदय योजना बिल्कुल अलग है। क्योंकि पहले चल रही स्कीम में 40% सब्सिडी के अलावा बाकी का 60% पैसे का भुगतान लाभार्थी द्वारा किए जाने के पश्चात ही रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल की जाती थी। किंतु पीएम सूर्योदय योजना के तहत पहले सोलर पैनल इंस्टॉल की जाएगी उसके पश्चात धीरे-धीरे बाकी का पैसा बचे हुए यूनिट से भुगतान किया जाएगा।
For Latest News | PM Suryoday Yojana Scheme Details in Hindi |
Rooftop Solar Scheme Subsidy Structure | Get Details |
Read These Too:
- Pradhan Mantri Suryoday Yojana Website
- PM 300 Units Free Electricity Yojana
- PM Suryoday Yojana Stocks
FAQs: Pradhanmantri Suryoday Yojana Subsidy 2024
सूर्योदय योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?
60% से 70%
1KW Solar Rooftop Panel लगाने पर कितना खर्चा आता है?
तकरीबन 50,000 रुपए
कितने KW का सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर 300 Unit बिजली पैदा होगी?
1 KW से तकरीबन 120 Unit बिजली पैदा हो सकती है। इसलिए 300 Unit पैदा करने के लिए 2.5 KW का सोलर पैनल इंस्टॉल करना पड़ सकता है।
क्या सूर्योदय योजना और सूर्य घर योजना में एकसमान सब्सिडी मिलेगी?
जी हां, बिल्कुल
PM Suryuoday Yojana
is a very good plan of priministar.
Muje bhi lgwoni he