Rooftop Solar Panel Selection: सही सोलर कंपनी चुनने हेतु रखें इन बातों का ध्यान!

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

Rooftop Solar Panel Selection Criteria 2024: रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करके हम अपने करके बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं यह बात तो आज हर कोई जानता है। कई सारे लोगों ने अपने घर के छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करके इस बात को सिद्ध भी कर दिया है। किंतु कहीं सारे लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे जिसने सही सोलर कंपनी का चुनाव न करने की वजह से उसके सोलर पैनल में समय-समय पर मेंटेनेंस आने लगता है।

इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करने हेतु सोलर कंपनी का चुनाव आप कैसे कर सकते हैं? (Solar Rooftop Panel Selection Criteria) उनके बारे में जानकारी देंगे. ताकि आप सही क्राइटेरिया को देखकर अपने लिए सबसे अच्छी कंपनी का सोलर पैनल लगा सकते हैं।

Rooftop Solar Panel Selection Criteria – सही सोलर कंपनी का चुनाव कैसे करें?

कई सारे लोग रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सही सोलर कंपनी का चुनाव करने हेतु दूसरे लोगों की सलाह लेते हैं। यह बात कई हद तक सही भी है। किंतु यदि हम आपको यह बताएं तो कि आप अपने हिसाब से सरकार की मान्यता के अनुसार सही सोलर कंपनी का चुनाव कर सकते हैं। तो इसमें आपको दूसरे लोगों की बातों पर अंधविश्वास ना करके गवर्नमेंट क्राइटेरिया को देखकर सही सोलर कंपनी का चुनाव करना चाहिए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप भी सही क्राइटेरिया देखकर सोलर पैनल कंपनी का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चार क्राइटेरिया को ध्यान में रखकर चुनाव करना जरूरी है।

  1. Follow ALMM List
  2. BIS Certification
  3. History of Company
  4. Availability of Solar Panel

ऊपर बताए गए इन चार क्राइटेरिया को फॉलो करके आप आसानी से अपने घर की छत पर सही सोलर पैनल इंस्टॉल कर पाएंगे।

Consider ALMM List

अब आपको भी यह प्रश्न होता होगा कि यह एएलएमएम लिस्ट क्या है? तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसका फुल फॉर्म अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ मॉडल एंड मैन्युफैक्चरर्स (ALMM) होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह लिस्ट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसमें कई तरह की सोलर कंपनी की जानकारियां दी जाती है। सबसे पहले तो आपको यह लिस्ट में मालूम करना होगा की कितनी कंपनी शामिल है और हां जितनी भी कंपनी इस लिस्ट में शामिल है केवल उसी कंपनी का चुनाव आपको करना होगा।

ALMM List कहां मिलेगी?

यह लिस्ट आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट National Portal for Rooftop Solar पर मिल जाएगी। इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद मुख्य में मेनू में आपको Simplification Procedure के विकल्प में Help Documents के तहत ALMM List का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करने से आपका डिवाइस पर यह लिस्ट पीएफ फॉर्म में मिल जाएगी। इसके अलावा इस लेख में आगे भी इस पीडीएफ़ की लिंक दे रखी है।

इस लिस्ट में आपको सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी जैसे की वह कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी कितनी है कौन-कौन से प्रकार के मॉड्यूल बनती है और उसे कंपनी के कौन-कौन से मॉडल मौजूद है आदि।

Check BIS Certificate

BIS का फुल फॉर्म Bureau of Indian Standards होता हैं। अब आप ALMM List से जिसकी सोलर कंपनी का चुनाव करेंगे उसमें आपको यह देखना है कि क्या वह कंपनी बीआईएस सर्टिफिकेट की मान्यता के अनुसार सोलर पैनल का मैन्युफैक्चरिंग करती है या नहीं? यानी कि आप जिस भी सोलर पावर ग्रिड का सिलेक्शन कर रहे हैं उसमें BIS का मार्क होना जरूरी है। यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि बीआईएस का लोगो अलग-अलग प्रोडक्ट पर दिया जाता है।

यानी कि उदाहरण के तौर पर टाटा सोलर पावर जितने भी सोलर पावर ग्रिड का निर्माण करती है उन सभी मॉडल में बीआईएस का लोगो होना चाहिए। दूसरे शब्दों में बताया तो आप जिस भी सोलर पावर ग्रिड का सिलेक्शन करते हैं उसमें यह लोगों होना चाहिए।

History of Company

सही रूफटॉप पैनल कंपनी का सिलेक्शन करते वक्त तीसरी और सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि उसे कंपनी की हिस्ट्री आपको मालूम होनी चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि आपने कोई अनजानी कंपनी का सोलर पैनल इंस्टॉल किया और बाद में उसके स्पेयर पार्ट्स या फिर वह अच्छी सर्विस प्रोवाइड न करें। इसलिए आप जिस भी कंपनी का रूफटॉप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी हिस्ट्री जरूर पता करें।

इसे जरूर पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना की सब्सिडी लेने हेतु ध्यान मे रखे यह 5 बातें

Availability in your Area

भारत में आज के समय में कई सारी कंपनियां सोलर पैनल मॉड्यूल का निर्माण करती है। किंतु आपको बता देना चाहते हैं कि सभी कंपनी की सर्विस आपके शहर या फिर गांव में हो यह निश्चित नहीं। इसीलिए आपको ऊपर बताए गए तीन स्टेप्स को फॉलो करके जो भी दो या फिर तीन कंपनी आपकी लिस्ट में है उसमें से आपको यह पता लगाना होगा कि कौन सी कंपनी आपके शहर या फिर गांव में सर्विस दे रही है। उसी कंपनी का सोलर पैनल लगाना फायदेमंद साबित होगा।

Final Words

हमने आपको सही सोलर कंपनी चुनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी या फिर अन्य किसी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। ताकि दूसरे लोग भी फर्जी झांसे मैं ना आकर सोलर पैनल लगाने के लिए सही कंपनी का सिलेक्शन करें। इसी प्रकार सोलर पैनल से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जरुर विजिट करें।

होम पेजPradhanmantri Suryoday Yojana
ALMM ListClick Here

READ ALSO:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in