Subhadra Yojana Rejected List Name Check 2024: जानें कैसे देखें रिजेक्टेड लिस्ट की pdf?

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

ओडिशा सरकार की सबसे बड़ी स्कीम सुभद्रा योजना के तहत अब तक 1 करोड़ से भी अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और इस योजना के तहत सरकार ने भी अभी तक कई सारी महिलाओं के बैंक खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर भी कर दिए है। किंतु अभी भी ऐसे महिलाएं है जिसे सुभद्रा योजना का लाभ नहीं मिला है। तो ऐसी महिलाओं को अपना नाम सुभद्रा योजना की रिजेक्टेड लिस्ट में तो नहीं है यह एकबार चेक जरूर करना चाहिए।

इसलिए आज आपको Subhadra Yojana Rejected List PDF में कैसे देखें इसकी सारी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है। बस आप दो चार स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम है या नहीं चेक कर सकेंगे।

How to Check Subhadara Yojana Rejected List Online?

स्टेप 1: सबसे पहले आप सुभद्रा पोर्टल पर विजिट करे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

स्टेप 2: आपको होम पेज पर Beneficiary List का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आप अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और अपनी ग्राम पंचायत का नाम दर्ज कर दें।

स्टेप 4: इसके बाद आपको View के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दो pdf मिलेगी जिसमें एक approved list की होगी और दूसरी rejected list की होगी।

Subhadra Scheme Rejected LIst Name Check pdf

स्टेप 6: जिसमे से आपको रिजेक्टेड लिस्ट pdf पर क्लिक करने से वह डाउनलोड हो जाएगी।

इस प्रकार से आप Subhadra Yojana Rejected List Name Check कर सकते है।

जाने किन कारणों की वजह से हुआ है आपका नाम रिजेक्ट

subhadra yojana rejection reason

जैसे ही आप pdf को ओपन करेंगे तो सबसे ऊपर एक टेबल देखने को मिलेगा जिसमें आपको रिजेक्ट होने के कारण बताए गए होंगे। जैसे कि आप यहां पर दी गई इमेज से देख सकते है कि यदि आपके नाम के आगे 3 नंबर लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपके घर में चार पहिया वाहन है जो इस योजना के लिए आपको अपात्र घोषित कर देता है। यदि आपके नाम के आगे 01 नंबर बता रहा है यानी कि आपके घर में कोई सरकारी नौकरी में काम कर रहा है वहीं 04 नंबर दिखने का मतलब है कि आपके पास या तो 5 एकड़ पानी वाली जमीन है या फिर 10 एकड़ बिना पानी की जमीन है।

सुभद्रा योजना की रिजेक्ट लिस्ट में नाम होने पर अब क्या करें?

एक तरह से देखे तो एकबार रिजेक्टेड लिस्ट में नाम आने से आप कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते है क्योंकि यदि आपके घर में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है या फिर आपके पास जमीन है तो आप उसे बेच करके तो सुभद्रा योजना का लाभ लेना पसंद नहीं करोगे या फिर आप किसी सदस्य को सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए भी नहीं बोलोगे। तो इस तरह से यदि आपका नाम रिजेक्टेड लिस्ट में है तो आपको आगे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।

वही जो कारण बताया गया है यदि वह झूठा है तो आप सुभद्रा योजना के हेल्पलाइन नंबर 14678 पर कॉल कर सकते है।

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in