आज कल भारत में हर कोई अधिक आ रहे बिजली बिलों से तंग आ चुका है और इसलिए सभी लोग सोलर पैनल से बिजली बनाने की ओर सोच रहे है। ऐसे में आपको यह मालूम होना जरूरी है की 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या है जिससे आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हो।
तो आज के इस लेख में हम आपको 1 kilowatt solar panel kitne ka aata hai उसकी पूरी जानकारी तो देंगे ही इसके साथ साथ किसे 1 kw का सोलर पैनल लगाना चाहिए और 1 किलोवाट से कितने यूनिट बिजली प्रति दिन जनरेट हो सकती है उसकी जानकारी भी देने वाले है। तो आइए एक-एक कर सभी बिंदुओ के बारे में विस्तार से जानते है।
Contents
1 किलोवाट सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली बनती है?
प्रति दिन सोलर पैनल से बिजली बनने की दर सूर्य की किरणों के साथ साथ किस प्रकार का सोलर पैनल है इस पर निर्भर होता है। किंतु हम आपको यहां पर सामान्य सोलर पैनल से कितनी बिजली मिल सकती है उसकी जानकारी देंगे। तो आपको बता देते है की यदि आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते है तो आपको प्रति दिन 3 से 4 यूनिट बिजली मिल सकती है। यानी की 1 kw सोलर पैनल के जरिए हर महीने 90 से 120 unit बिजली बन सकती है।
1 kw solar panel से कोन से उपकरण चलाए जा सकते है?
1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है इसकी जानकारी हमने आपको पहले भी बता रखी है किंतु फिर भी आपको बता देते है की ऐसे उपकरण जिसको मिलाकर आप प्रतिदिन 3 से 4 यूनिट ही खर्च हो रहा है ऐसे उपकरण चला सकते है। जैसे की 3 सीलिंग फैन, 4 बल्ब, 1 tv, 1 फ्रीज, मोबाइल चार्जिंग आदि।
किन लोगो के लिए फायदेमंद होगा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम?
जिस परिवार में 4 लोग है ऐसे परिवार और साथ ही साथ ऊपर बताए गए उपकरण चलाने वाले परिवार 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते है। यदि आप 1 किलोवाट सोलर पैनल से AC चलाना चाहते है तो यह असंभव हो सकता है। दूसरे शब्दों में बताए तो जिसका बिजली बिल 100 यूनिट तक आ रहा है वह सभी परिवार 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल जीरो कर सकते है।
1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (1kw solar panel price)
देखिए जिस प्रकार से सभी स्मार्ट फोन की कीमत अलग अलग होती है उसी प्रकार सोलर पैनल की कीमत भी अलग अलग कंपनी और उसके प्रकार पर निर्भर रहती है। उदाहरण के तौर पर अदानी का 1 किलोवाट सोलर पैनल और टाटा का 1 किलोवाट सोलर पैनल की कॉस्ट अलग अलग होगी।
फिर भी आम तौर पर भारत में 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम 45 हजार से लेकर 70 हजार के बीच इंस्टाल हो जाता है। यदि आप सूर्य घर योजना की वेबसाइट से सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 50,000 रुपए में पड़ेगी।
1 kw solar panel पर कितनी मिलती है सब्सिडी?
सोलर सिस्टम के मुख्य 3 प्रकार होते है। जिसमे से यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते है तब ही आपको भारत सरकार की ओर से सब्सिडी मिल सकती है। आज के समय में PM Solar Yojana के जरिए भारत सरकार 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर लगात का 60% हिस्सा सब्सिडी के रूप में देती है।
यदि आप पीएम सोलर योजना को वेबसाइट पर जाकर सूर्य घर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाएगी।
READ ALSO: हर महीने आ रहा है 300 यूनिट बिजली बिल तो लगाए इतने किलोवाट का सोलर पैनल?
FAQs
1 Kilowatt solar panel kitne ka aata hai?
भारत में 1 किलोवाट सोलर पैनल की प्राइस 45,000 से लेकर 70,000 रुपए तक होती है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम से हर महीने कितनी बिजली बनती है?
100 से 120 यूनिट
क्या 1 kw सोलर पैनल से AC चल सकता है?
जी नहीं