PM Surya Ghar Yojana Subsidy: 2024 में पहले से ज्यादा मिलेगी सूर्य घर योजना में सब्सिडी

pmsuryodayyojanaonline.in

Subsidy

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Structure 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ देने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की घोषणा कर दी है। जिसके तहत उन्होंने देश के एक करोड़ परिवारों के घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का वादा किया है। अब सबसे अहम सवाल यह है कि लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि कितनी सब्सिडी मिलेगी तो आपको हम बता देना चाहते हैं कि आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी स्ट्रक्चर से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है। जिससे आप पता लगा सकेंगे की आपको कितने किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी!

PM Surya Ghar Yojana Subsidy Structure 2024

पहले सूर्योदय योजना में सब्सिडी 60%देने का ऐलान हुआ था। किन्तु भारत सरकार द्वारा जारी किया गया राष्ट्रीय पोर्टल जिसका नाम पीएम सूर्य घर पोर्टल है, जिस पर यह साफ-साफ बताया गया है कि यदि आप सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो सरकार आपको प्रति किलो वॉट के हिसाब से ₹30000 की सब्सिडी प्रदान करने वाली है। ध्यान में रहे की यदि आप अधिकतम 2 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करते हैं तब ही आपको ₹30000 प्रति किलो वॉट सूर्य घर सब्सिडी मिलेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

3 kW Solar Panel लगाने पर सूर्य घर योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

हमने आपको यह जानकारी दी कि यदि आप अधिकतम 2 किलो वॉट तक रूफटॉप सोलर पैनल योजना के जरिए लगाना चाहते हैं तो प्रति किलो वॉट आपको ₹30000 की सब्सिडी मिलेगी। किंतु यदि आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते हैं तो पहले 2 किलो वॉट के लिए प्रति किलो वॉट ₹30000 की सब्सिडी और तीसरे किलोवाट सोलर पैनल हेतु आपको केवल 18000 रुपए की सब्सिडी प्राप्त होगी। यानी कि यदि आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको कुल 78,000 की सब्सिडी मिलने वाली है।

pm surya ghar: muft bijli yojana subsidy

Surya Ghar: Muft Bijli Yojana Rooftop Solar Subsidy – Highlights

अब सभी के मन में यह भी प्रश्न होता होगा कि यदि हमको 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल लगाना है तो प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी! इसके लिए हमने आपको नीचे दिए गए टेबल से सारी जानकारी प्रदान की है जिसे आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Solar Panel CapacitySurya Ghar Subsidy (Total)
1 KW30,000 रुपए
2 KW60,000 रुपए
3 KW78,000 रुपए
3 KW से लेकर 10 KW तक78,000 रुपए

इसका मतलब साफ है कि यदि आप इस योजना के माध्यम से अपने घर के छत पर 3 किलो वॉट या फिर उससे अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल लगते हो तो आपको अधिकतम 78,000 की सब्सिडी भारत सरकार की ओर से प्राप्त होने वाली है।

PDF: पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी पीडीएफ़

Surya Ghar – 1 KW Solar Panel Price in India

अब मान लो कि आपको 2 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम सूर्य घर योजना के तहत लगाना है। तो आपको यह तो मालूम होना ही चाहिए कि यदि आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करते है तो कुल कितना खर्चा आएगा और सब्सिडी भी कितनी मिलेगी। यदि भारत में मौजूद रेट के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल की कीमत के बारे में आपको बताए तो यह उस पर निर्भर रहता है कि आप किस प्रकार की सोलर पैनल लगाना चाहते हैं। क्योंकि सोलर पैनल के कई प्रकार आते है।

क्योंकि यदि आप On-Grid Solar Panel लगाते है तो आपको 1 KW का खर्चा तकरीबन 70,000 रुपए के आसपास आएगा। इसी में यदि आप Off-Grid Solar Panel Install करते है तो इसमें 1 KW की कीमत तकरीबन 80,000 रुपए के आसपास रहेगी। किंतु आप Hybrid Solar Panel लगाना चाहते हो तो इसका 1 KW का प्राइस तकरीबन 1 लाख 20 हजार रुपए के आसपास होगा। यह कीमतें अलग अलग सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी पर भी निर्भर रहती है।

Conclusion

दोस्तों, हमने आपको Pradhanmantri Surya Ghar Subsidy (पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी) से जुड़ी सारी जानकारी सबसे आसान भाषा में दे दी है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि सभी लोग यह जान सके की सूर्य घर योजना का लाभ लेने पर उन्हें कितनी सब्सिडी मिल सकती है। इसी प्रकार सूर्यगढ़ योजना ने कोई भी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट (Pm Suryoday Yojana Online) को जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:

3 thoughts on “PM Surya Ghar Yojana Subsidy: 2024 में पहले से ज्यादा मिलेगी सूर्य घर योजना में सब्सिडी”

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in