आज के समय ने ac की जरूरत हर किसी को पड़ती है ऐसे में भी गर्मी की सीजन में तो कई सारे लोगों को अपने घर में 2 AC की जरूरत महसूस होने लगती है किंतु 2 ऐसी लगाने के बाद बिजली बिल की भी चिंता सताने लगती है। बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए आप सोलर पैनल सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद आपको AC चलाने पर भी बिजली बिल का टेंशन नहीं रहेगा।
तो चलिए आपके आज 1.5 टन के दो ऐसी लगाने पर कितने सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी और इतने सोलर पैनल लगाने के लिए कितना खर्च आने वाला है इसकी जानकारी देते है।
Contents
1.5 टन के दो ऐसी के लिए बिजली की खपत
सबसे पहले आपके डेढ़ टन का एक ऐसी कितनी बिजली की खपत करता है यह जानकारी होनी चाहिए। यदि आपका ऐसी नया है तो सामान्य तौर पर डेढ़ टन ऐसी को चलाने पर आपको 2500 वाट यानी कि 2.5 किलोवाट की जरूरत पड़ती है। 2.5 किलोवाट सोलर पैनल की मदद से आप गर्मी की सीजन में पूरे दिन 6 से 7 घंटा ऐसी आराम से चला सकते है।
अब यदि आपको ऐसे 2 ऐसी लगाने है तो सामान्य बात है आपको 4 से 5 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना होगा। तब जाकर के आपके घर में 1.5 टन के दो ऐसी चलाने पर भी बिजली बिल जीरो हो सकता है।
डेढ़ टन के दो ऐसी चलाने पर इतने सोलर पैनल लगाना होगा
सोलर पैनल की संख्या इस बात पर निर्भर रहती है कि 1 सोलर पैनल कितने वाट का है। उदाहरण के तौर पर यदि एक सोलर पैनल 200 वाट का है और आपको 5 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करना है तो कुल 25 सोलर पैनल की जरूरत होगी। वही यदि आपका एक सोलर पैनल 500 वाट का है तो आपको सिर्फ 10 सोलर पैनल की जरूरत पड़ने वाली है।
Read Also: 3 Star AC को सोलर पैनल पर कितने घंटे चला सकते है?
क्या 5 किलोवाट सोलर पैनल पर 1.5 टन के दो ऐसी ही चलेंगे?
जी नहीं, इसके साथ साथ आप घर में रखे अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे कि बल्ब, पंखे, टीवी, फ्रिज, मिक्सचर जैसे कई उपकरण चला सकते है। 5 किलोवाट सोलर सिस्टम से रोजाना कम से कम 20 से 22 यूनिट बिजली सोलर पैनल से बननी शुरू हो जाएगी।
जानिए 5 किलोवाट सोलर पैनल का खर्च
यदि आपने निर्णय ले ही लिया है कि आपको 1.5 टन के दो ऐसी लगवाने है और इसके लिए 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो इसका खर्च तकरीबन 2.5 लाख रुपए के आसपास रहने वाला है। हालांकि इसमें आप सरकारी योजना जैसे कि पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेकर सब्सिडी भी ले सकते है।
यदि आप इस योजना का लाभ लेने वाले है तो आपको 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। यानी की आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 लाख 72 हजार में लगा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जय भीम मुख्यमंत्री योजना का लाभ उठाकर फ्री में ले प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग