सोलर पैनल योजना महाराष्ट्र 2024: जानिए कितनी मिलेगी सोलर सब्सिडी?

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

आज के समय में अधिक बिजली बिलों से बचने के लिए कई सारे परिवार घरेलू सोलर पैनल योजना का लाभ उठा रहे हैं और यह एक समझदारी वाली बात भी हैं। क्योंकि सोलर पैनल लगाने से घर का बिजली बिल तो जीरो हो ही जाता है इसके साथ साथ सब्सिडी का लाभ (Solar Subsidy in Maharashtra 2024) भी मिलता है।

आपको यह बता देना चाहते है की महाराष्ट्र सरकार द्वारा 27 फरवरी, 2024 के दिन ही केंद्र सरकार की PM Surya Ghar Mofat Vij Yojana को मंजूरी दी गई है ताकि राज्य मे रहने वाले गरीब एवं मध्यम परिवार भी योजना का लाभ उठाकर कम कीमत में सोलर योजना का लाभ उठा सकें। तो आइए आपको इस लेख के माध्यम से महाराष्ट्र में रहने वाले लोगो को किस प्रकार से अप्लाई करना है इसके साथ साथ कितनी सब्सिडी मिलेगी उसकी जानकारी विस्तार से देते है।

घरेलू सोलर योजना महाराष्ट्र 2024

यदि आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते है तो यह बिल्कुल फायदे का सौदा है। क्योंकि इससे ना ही आपको किसी तरह का बिजली बिल भरना होगा और सोलर पैनल लगाने पर सरकार आपको सब्सिडी भी देगी। यानी की घरेलू सोलर पैनल लगाना बहुत ही अच्छा निर्णय माना जाएगा। महाराष्ट्र सरकार भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मोफत विज योजना के तहत सब्सिडी देने का वादा कर चुकी हैं। इसलिए आपको भी इसका लाभ उठाकर सोलर प्लांट लगा देना चाहिए। इसी आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी भी दी जाएगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Solar System Price in Maharashtra

सोलर पैनल सिस्टम के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है जिसमे यदि आप ऑन ग्रिड या फिर ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम लगाते है तब ही आपको सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसके अलावा यह सिस्टम कम रुपए में भी इंस्टॉल हो जाता है। पीएम सूर्य घर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने में 50 हजार रूपए, 2 किलोवाट का सिस्टम लगवाने में 1 लाख रुपए और 3 KW का सोलर पैनल 1 लाख 45 हजार रुपए में इंस्टॉल होता है। इसके बाद प्रति किलोवाट पर 45,000 रुपए अधिक लगते है।

Solar Subsidy in Maharashtra 2024

जिस प्रकार से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू होने से महाराष्ट्र सरकार ने भी इस योजना के तहत लोगो को सब्सिडी (Government Solar Subsidy) देने का एलान किया है इसलिए आपको भी इसी योजना के तहत सब्सिडी अमाउंट मिलने वाला है। इस योजना के तहत 1 किलोवाट पर 30 हजार रूपए, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपए, 3 किलोवाट पर 78,000 रुपए और 3 से अधिक अधिक और 10 किलोवाट तक से सोलर सिस्टम पर महत्तम 78 हजार रुपए सब्सिडी दी जा रही है। आपको बता दें की यह जो सब्सिडी अमाउंट है वह आज (मई, 2024) के बेचमार्क प्राइस के अनुसार है।

Solar Panel Price with Subsidy in Maharashtra

Solar System CapacityEstimated Price (₹)CFA (Subsidy)Price after Subsidy (₹)
1 KW System50,000RS. 30,00020,000
1 KW System1,00,000RS. 60,00040,000
3 KW Solar System1,45,000RS. 78,00067,000
4 KW System1,90,000RS. 78,0001,12,000
5 KW System2,35,000RS. 78,0001,57,000
6 KW System2,80,000RS. 78,0002,02,000
8 KW System3,70,000RS. 78,0002,92,000
10 KW System4,60,000RS. 78,0003,82,000

ऊपर बताई गई प्राइस आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दी गई हैं। जिसे आप वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई भी कर सकते है।

महाराष्ट्र सोलर योजना में पात्रता

यदि आप भी महाराष्ट्र में सोलर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पात्रता के नियमो को फॉलो करना जरूरी हैं।

  • आपके पास लेटेस्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल होना जरूरी है।
  • आपका परिवार गरीब एवं मध्यम वर्गीय होना चाहिए।
  • जहां पर आप सोलर सिस्टम लगाना चाहते है उस घर की छत पर आपका मालिकाना हक होना जरूरी है।
  • घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह होना जरूरी हैं।
  • आपका बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए।

PM Surya Ghar Mofat Vij Yojana Apply Online

स्टेप 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – पहला स्टेप पूरा करने के लिए आपको सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

स्टेप 2: Login @pmsuryaghar.gov.in – दूसरे स्टेप में आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।

स्टेप 3: Online Application Form – लॉगिन होने के बाद आपको पीएम सूर्य घर मोफत विज योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है। जिसमे आपको डिस्कॉम का नाम, लाइट बिल का कनेक्शन, कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना है आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।

स्टेप 4: Net Meter Apply – इसके बाद आपके घर की छत पर सोलर प्लांट इंस्टॉल किया जाएगा और तत्पश्चात आपको नेट मीटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

स्टेप 5: Certificate & Bank Details – नेट मीटरिंग होने के बाद आपका कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा जिसके पश्चात आपको सब्सिडी लेने के लिए बैंक खाते की डिटेल्स देनी होगी।

इस प्रकार से आप घरेलू सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप PM SuryaGhar Yojana Online Application इसे भी पढ़ सकते है। जहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल में जानकारी दे रखी है।

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in