PM Surya Ghar Yojana UP: गर्दा उड़ा दिया! सबसे ज्यादा सोलर पैनल पर सब्सिडी यूपी में और जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी कर दी है। यानी की अब उत्तर प्रदेश के लोगों को अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आपको यह बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार से सोलर पैनल पर जो भी सब्सिडी दी जा रही थी वह तो मिलेगी ही इनके साथ-साथ यूपी सरकार की ओर से ₹30000 प्रति किलो वॉट अधिक सब्सिडी मिलेगी।

तो चलिए बिना देरी किए उत्तरप्रदेश के लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत आखिरकार कुल कितनी सब्सिडी मिलने वाली है इसकी जानकारी आधिकारिक X अकाउंट पर सरकार ने दी है उसकी जानकारी से आपको अवगत कराते है।

यूपी में सोलर पैनल पर केंद्र सरकार से कितनी मिलेगी सब्सिडी?

केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी भारत के सभी राज्य के लिए एक समान है। इसके हिसाब से यूपी में 1 किलोवाट पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपए, 3 किलोवाट और उससे अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल पर 78,000 रुपए की सब्सिडी मिल रही है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

योगी सरकार द्वारा सोलर पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी

उत्तर प्रदेश राज्य के ऑफिशियल ट्विटर (X) अकाउंट के जरिए जो ट्वीट किया गया है उसमे यह जानकारी सांझा की गई है की यूपी के लोगो को अब राज्य सरकार प्रति किलोवाट पर 30,000 रुपए की अधिक सब्सिडी मुहैया कराने वाली है। जब को यह राशि पहले प्रति किलोवाट 15 हजार रुपए थी।

योगी सरकार ने बताया है की जो भी प्रदेश के परिवार 2 से 5 किलोवाट का सोलर पैनल पीएम सूर्योदय योजना के जरिए लगाना चाहते है उन्हे अब प्रति किलोवाट पर 30 हजार रुपए की अधिक सब्सिडी राज्य सरकार देने वाली है।

PM Surya Ghar Yojana UP Total Subsidy Details

हम आपको नीचे दिए गए टेबल के जरिए 2 से 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर आपको कुल कितनी सब्सिडी मिलेगी इसके बारे में बताना चाहते हैं। जिसे आप ध्यानपूर्वक जरूर देखें।

प्लांट की कैपेसिटीकेंद्र की सब्सिडी (₹)यूपी सरकार की सब्सिडी (₹)कुल सब्सिडी (₹)अनुमानित लागत (₹)सब्सिडी को निकालने के बाद कीमत (₹)
2 KW60,00030,00090,0001,20,00030,000
3 KW78,00030,0001,08,0001,80,00072,000
4 KW78,00030,0001,08,0002,40,0001,32,000
5 KW78,00030,0001,08,0003,00,0001,92,000

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

दोस्तों, यदि आपने अभी भी ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आप इस लिंक PM Surya Ghar Online Registration को फॉलो करते हुए आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिसमें आपको पहले सारे पैसे देने होंगे उसके बाद सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in