पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू होने से आज हर कोई सोलर पैनल लगाना चाहता है ताकि उनके घर का बिजली बिल कम हो सकें। ऐसे में कई सारी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक भी सोलर के लिए सस्ता लोन भी उपलब्ध करवा रही है। ताकि जिनके पास पैसों का इंतजाम ना हो वह सोलर लोन लेकर भी आसान किस्तों के जरिए छत पर सोलर पैनल लगा सकें। कुछ इसी प्रकार HDFC बैंक द्वारा भी 40 लाख रुपए का सोलर लोन दिया जा रहा है।
यदि आपका बैंक खाता भी एचडीएफसी बैंक में है और आप सोलर पैनल हेतु लोन उठाना चाहते है तो हम आपको एचडीएफसी सोलर लोन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है। ताकि आपको सोलर लोन लेते वक्त किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
Contents
HDFC Bank – पीएम सूर्य घर योजना हेतु उठाएं 40 लाख का लोन
दूसरी बैंको की तरह ही एचडीएफसी बैंक ने भी घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगो को सोलर लोन देने की जानकारी आधिकारिक पोर्टल के जरिए सांझा की है। जिसमे यह बताया गया है की बैंक की ओर से यदि लाभार्थी पात्रता को फॉलो करता होगा तो उन्हें 40 लाख रुपए सोलर पैनल लगाने के लिए दिया जाएगा। जिसका पुनः भरण करने के लिए बैंक की ओर से 5 वर्षो का समय भी दिया जाएगा। जिसमे लोन लेने वाला परिवार किस्तों के जरिए लोन के पैसों का भुगतान कर सकता है।
HDFC Bank का यह सोलर लोन वाला प्लान जिस प्रकार से आप पर्सनल लोन लेते है उसी प्रकार काम करेगा। किंतु ध्यान में रहे की इस लोन का इस्तेमाल आप तभी ही कर पाएंगे जब आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्र होंगे और अधिकतम 10 किलोवाट का सोलर पैनल ही लगाना चाहते होंगे।
कितना है ब्याज दर?
हर व्यक्ति जो बैंक से लोन लेता है उसके लिए इंटरेस्ट रेट की जानकारी बहुत मायने रखती है। क्योंकि उन्हें उसके हिसाब से ही किस्तों के जरिए पैसा का भुगतान करना होता है। यदि आप एचडीएफसी बैंक से सोलर लोन लेना चाहते है तो आपको यह बता देते है की बैंक की ओर से 11% से लेकर 12.50% प्रति वर्ष ब्याज दर वसूला जाएगा। जिसे आपको मैक्सिमम 5 वर्षो में भुगतान करना होता है।
Highlights
Features | Details |
---|---|
लोन राशि | महत्तम 40 लाख रुपए |
लोन का उद्देश्य | घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए |
इंटरेस्ट रेट | 11% से 12.5% प्रति वर्ष |
लोन अमाउंट चुकाने की अवधि | 5 वर्ष |
लाभार्थी | पीएम सूर्य घर योजना के तहत पात्र होना चाहिए |
HDFC Solar Loan Only for | Residential purpose |
HDFC Bank Website | https://www.hdfcbank.com/ |
एचडीएफसी सोलर लोन के लिए कैसे करें अप्लाई?
फिलहाल तो बैंक द्वारा सोलर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी प्रक्रिया जारी नहीं की है। इसलिए आपको एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर ही आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको ब्रांच के किसी अधिकारी से सोलर लोन लेने की जानकारी देनी होगी इसके बाद वह अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता एवं अन्य जानकारी चेक करेंगे जिसके बाद आपको लोन लेने की पूरी प्रोसेस फॉलो करके सोलर लोन दिया जाएगा। सोलर पैनल पर सब्सिडी हेतु बैंक द्वारा आपको सहायता नहीं मिलेगी। इसके लिए तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाईट से ही जानकारी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर बात भी कर सकते हैं।
Contact Details
Name: Narayan Rajagopalan
Email: narayan.rajagopalan@hdfcbank.com
Phone: +91 93800 04428
इसे भी पढ़ें: